यूपी के बुलंदशहर में बरात लेकर पहुंचे शराबी दूल्हे ने 20 लाख रुपये दहेज की मांग की तो दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. लड़की पक्ष ने समझौते के तहत शादी में हुआ खर्च सभी वापिस लिया और शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने दूल्हे पक्ष को थाने से छोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रिया यादव का रिश्ता मेरठ के मवाना में रहने वाले फौजी अभिषेक से तय हुआ था. बीते 4 मार्च को दूल्हा अभिषेक बरात लेकर पहुंचा. बरातियों ने जमकर दावत उड़ाई और दूल्हे ने शराब पी ली. दुल्हन को जैसे ही पता चला कि दूल्हा शराब के नशे में धुत्त है, तो वह उसके पास जा पहुंची.
दुल्हन को देख शराबी दूल्हे ने उसके सामने ही परिजनों से 20 लाख रुपये की मांग कर दी. दुल्हन ने शराबी और दहेज लोभी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. आयरन गर्ल बनी दुल्हन के हौसले को देख परिजनों ने दुल्हे और उसके परिजनों को पकड़ लिया. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने दुल्हे और उसके दो भाइयों को हिरासत में ले लिया.
प्रिया यादव की माने तो उसके परिजनों ने दहेज का सारा सामान दिया. सात लाख रुपये की कार और लाखों रूपये के आभूषण और नगदी दी, लेकिन फिर भी दहेज में 20 लाख रुपये मांग लिय, और तो और दूल्हा शराब के नशे में धुत्त था. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दूल्हे पक्ष ने लिखित समझौता अपनी गलती मानी है. दूल्हा ने भी माफी मांगी है.