scorecardresearch
 

दुल्हन ने दूल्हे की जगह दूसरे युवक को पहनाई वरमाला, दंग रह गए लोग

यूपी के बिजनौर में 'मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी' कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब दुल्हन ने प्रेमी को स्टेज पर बुलाकर उसे वरमाला पहना दी. उसने अपनी वरमाला दूल्हे की बजाय प्रेमी को पहना दिया. बेचारा दूल्हा वहां खड़ा ठगा का ठगा रह गया.

Advertisement
X
यूपी के बिजनौर के नगीना की घटना
यूपी के बिजनौर के नगीना की घटना

Advertisement

यूपी के बिजनौर में 'मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी' कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब दुल्हन ने प्रेमी को स्टेज पर बुलाकर उसे वरमाला पहना दी. उसने अपनी वरमाला दूल्हे की बजाय प्रेमी को पहना दिया. बेचारा दूल्हा वहां खड़ा ठगा का ठगा रह गया. इसके बाद लोगों ने प्रेमी की पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बारात बैरंग लौट गई.

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के नगीना में एक शादी समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. दूल्हा-दुल्हन भी स्टेज पर पहुंच चुके थे. वरमाला होने वाली थी. दूल्हा वरमाला दुल्हन के गले में डालने जा रहा था, तभी अचानक एक युवक ने आकर दूल्हे से वरमाला झटककर दुल्हन के गले में डाल दी. इसके तुरन्त बाद दुल्हन ने भी उस युवक को वरमाला पहना दी.

Advertisement

यह नजारा देख कुछ पल तो शादी में आए लोग अवाक रह गए. लेकिन कुछ देर बाद सभी को माजरा समझ में आ गया. लड़की के परिजनों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. इसके बाद बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. दुल्हन और प्रेमी दोनों ही बालिग हैं, ऐसे में पुलिस सुलह करवाने की कोशिश कर रही है.

बताया जा रहा है कि प्रेमी दूल्हे के परिजनों के साथ बीच रास्ते में बारात में शामिल हो गया था. वह नाचते हुए विवाह स्थल तक पहुंच गया. इसके बाद वह स्टेज पर भी जा पहुंचा. वहां दुल्हन ने उसे वरमाला पहनाई. लड़की के घरवालों ने युवक की धुनाई की तो शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. उसने सबके सामने साफ कहा कि वो शादी सिर्फ और सिर्फ अपने प्रेमी से ही करेगी. पुलिस के मुताबिक, दुल्हन और उसका प्रेमी बालिग हैं. ऐसे में उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर उनकी शादी कहीं और नहीं कराई जा सकती. दोनों के परिवारों से बातचीत करके सुलह करवाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement