यूपी के महोबा जिले में शादी के दौरान दुल्हन के कपड़े उतरवाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शक के आधार पर शादी से पहले दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन के कपड़े उतरवा दिए. उसका शरीर देखा. तसल्ली होने के बाद ही शादी को मंजूरी थी. पूरा मामला थाने पहुंचा, लेकिन परिवार की रजामंदी से केस वापस हो गया.
जानकारी के मुताबिक, महोबा जिले एक गांव में धूमधाम से बारात पहुंची. वरमाला का समय हुआ, तो दूल्हा स्टेज पर पहुंचा. इसी बीच उसके एक रिश्तेदार ने आकर कान में कुछ कहा, जिसके बाद वर पक्ष में कानाफूसी शुरू हो गई. अफवाह फैलने लगी कि लड़की को चर्म रोग है. दूल्हे ने शादी से मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाने में दोनों पक्षों के बातचीत के बाद तय हुआ कि दुल्हन के कपड़े उतरवाकर दूल्हे पक्ष के लोग चेक कर लें. इसके बाद एक कमरे में ले जाकर दूल्हे पक्ष की महिलाओं ने दुल्हन की शरीर देखा. उसे किसी तरह का कोई चर्म रोग नहीं था. तसल्ली होने के बाद वे शादी के लिए तैयार हो गए. वर पक्ष ने माफी मांगी.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम शादी स्थल पर पहुंची थी. वहां दोनों पक्षों के बीच बवाल बढ़ता देख थाने लाया गया. बातचीत के दोनों दोनों पक्ष मान गए हैं. दूल्हे ने लिखित माफी मांगी है. इसके बाद वधु पक्ष ने शिकायत वापस ले ली है. पुलिसकर्मियों के साथ दोनों पक्षों ने वापस जाकर शादी की रस्में पूरी की हैं.