scorecardresearch
 

पसंद नहीं आई दुल्हन तो शादी से किया इनकार, बंधक बने बाराती

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक होटल में शादी के दौरान सोमवार से मंगलवार तक काफी बावेला मचा. जयमाल के दौरान दुल्हन पसंद आई तो यूपी से आए दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
यूपी गाजीपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर गई थी बारात
यूपी गाजीपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर गई थी बारात

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक होटल में शादी के दौरान सोमवार से मंगलवार तक काफी बावेला मचा. जयमाल के दौरान दुल्हन पसंद आई तो यूपी से आए दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने एक तरफ होटल में ठहरे बारातियों को बंधक बना लिया, तो दूसरी तरफ दूल्हे का मान-मनौव्वल करने लगे. बारात पक्ष के लोगों ने भी समझाया-बुझाया. तब करीब 15 घंटे बाद शादी हुई. दूल्हे ने कहा कि कंफ्यूजन में इतना कुछ हो गया.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, यूपी के गाजीपुर जिले के सकलेनाबाद से सोमवार की रात आई बारात बिहार के मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित एक होटल में ठहराई गई थी. जयमाल के दौरान दूल्हे को दुल्हन पसंद नहीं आई तो उसने शादी से इनकार कर दिया. लोगों ने सौ से अधिक संख्या में आए बारातियों को बंधक बना लिया. नोक-झोंक हाथापाई भी हुई. दूल्हे की भाभी पर कान भरने का आरोप लगाते हुए काफी बुरा-भला भी कहा. मामला पूरी तरह गरम हो गया.

Advertisement

दूल्हे ने दोबारा दुल्हन को देखने के बाद हामी भरी तब जाकर मंगलवार की शाम में शादी की रस्म पूरी हुई. दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और मुजफ्फरपुर के अनंत करजा की रहने वाली दुल्हन विभा पति के साथ गाजीपुर चली गई. हालांकि, इसमें पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रही. पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन दोनों से अलग-अलग बात की. लड़की पक्ष शादी के लिए अड़ गए. दूल्हा-दुल्हन को अकेले में बात करने का मौका दिया गया.

बताया जा रहा है कि बारात के पहुंचने पर नाश्ते के बाद दूल्हा-दुल्हन ने जयमाल की रस्म पूरी की. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन, भाभी से बात होने के बाद दूल्हे ने दुल्हन पसंद होने की बात कहर शादी से इनकार कर दिया. बंधक बनाने पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने ही सदर थाने में शिकायत की. मौके पर पुलिस टीम पहुंची. उसने दोनों पक्षों को समझाया. सोमवार की आधी रात से चल रहे ड्रामे का पटाक्षेप मंगलवार की दोपहर 3 बजे दूल्हे ने कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement