दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दुल्हन सुहागरात को पति को नींद की गोली पानी में मिलाकर पिलाने के बाद घर से सारी नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. इसके बाद शादी के बंधन में बंधे युवक के सारे सपने टूट गए. यह घटना गाजियाबाद के मोदी नगर की है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के मोदीनगर में रहने वाले पंकज की शादी अलीगढ़ के जावा गांव में 25 नवंबर को अपनी भाभी की दूर के रिश्ते की छोटी बहन से हुई थी. शादी के बाद सभी लोग 26 नवंबर को दुल्हन को विदा कराकर मोदीनगर लाए. सुहागरात को दुल्हन को सेज पर भेजा गया. वहां पति ने अपनी नई नवेली पत्नी से पीने के लिए पानी मांगा.
आरोप है कि दुल्हन ने पति को नींद की गोली पानी में मिलाकर पिला दी. दूल्हा नींद की गोली के नशे में गहरी नींद सो गया. अगली सुबह परिवार वालों ने बहुत मुश्किल से उसे जगाया. घर से दुल्हन गायब थी. लोगों ने हर तरफ उसे खोजा, लेकिन बाद में पता चला कि पंकज की बीवी घर में रखे 77 हजार के कैश और 15 तोला जेवर लेकर फरार हो गई है.
इस धोखे के बाद पंकज के परिजनों ने अलीगढ़ में दुल्हन के घरवालों को घटना की सूचना दी. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. दूल्हे के भाभी ने भी उसके बारे में पता करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.