scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: शादी के 4 दिन बाद दूल्हे का फंदे से लटका मिला शव

पश्चिम बंगाल में एक युवक ने शादी के चार दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना वाली रात पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात सामने आई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Advertisement
X
घटना वाली रात पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात सामने आई है
घटना वाली रात पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात सामने आई है

Advertisement

पश्चिम बंगाल में एक युवक ने शादी के चार दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना वाली रात पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात सामने आई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

घटना सलकिया स्थित बाबूडांगा इलाके की है. मृतक का नाम चंद्रशेखर था. मृतक के परिजनों के मुताबिक, 6 महीने पहले चुचुड़ा की रहने वाली अनामिका मंडल से चंद्रशेखर की शादी तय हुई थी. दोनों फोन पर बातचीत करने लगे. चंद्रशेखर और अनामिका अक्सर मुलाकात भी करते थे.

सब कुछ ठीक चल रहा था. 8 फरवरी को चंद्रशेखर बारात लेकर अनामिका के घर चुचुड़ा पहुंचा. दोनों की शादी हो गई. गुरुवार को अनामिका अपने ससुराल आ गई. 10 फरवरी को शीतला मां की स्नान यात्रा थी, इसलिए बहुभात (रिसेप्शन) के लिए रविवार का दिन चुना गया.

चंद्रशेखर की बड़ी बहन गौरी ने बताया कि शनिवार को वह बहुत खुश था. रात में सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर सोने के लिए चले गए. परिजनों की मानें तो उस रात चंद्रशेखर और अनामिका के बीच किसी बात पर बहस हुई थी. जिसके बाद अनामिका सो गई.

Advertisement

आधी रात में उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि चंद्रशेशर कमरे में नहीं है. वह बाहर जाने लगी तो पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद है. उसने घर के लोगों को बुलाया और चंद्रशेखर के गायब होने की बात बताई. परिजन चंद्रशेखर की तलाश में जुट गए. अचानक परिजनों की नजर उस जगह गई, जहां रविवार को भोज होने वाला था.

चंद्रशेखर की लाश वहां फंदे से लटकती हुई मिली. चंद्रशेखर की मौत से घर में कोहराम मच गया. अनामिका के पिता महेंद्र नाथ मंडल ने कहा, उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि चंद्रशेखर किसी रोग से पीड़ित था. घटना वाली रात इस बात पर दोनों के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन झगड़ा नहीं हुआ था. आखिर चंद्रशेखर ने आत्महत्या क्यों की, यह रहस्य बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement