यूपी के हरदोई में अवैध संबंधों के बीच आत्महत्या की घटना से सनसनी मच गई. आत्महत्या करने वाले रिश्ते में देवर और भाभी थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन लोकलाज के डर से दोनों एक नहीं हो पाए. इससे परेशान प्रेमी ने खुदकुशी की, तो प्रेमिका ने मौत को गले लगा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के ब्लॉक पिहानी के गजुवाखेड़ा गांव में गुड्डू नामक एक शख्स रहता था. उसके चाचा लक्ष्मण के दो बेटे थे, जिसमें से बड़े बेटे सरजू की शादी हो चुकी थी. गुड्डू का सरजू के घर आना-जाना लगा रहता था. इसी बीच उसके और सरजू की बीवी सुनीता के बीच प्रेम संबंध हो गया. दोनों एक-दूसरे के साथ छिपकर मिलने लगे.
पुलिस के मुताबिक, लोगों को जब गुड्डू और सुनीता के अवैध संबंध की खबर लगी, तो वे विरोध करने लगे. इसी बीच सूचना मिली की गुड्डु का शव बगीचे में पेड़ से लटक रहा है. यह बात जब सुनीता को पता चली, तो उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.