यूपी के बरेली में हाफिजगंज थानाक्षेत्र में बुधवार को देवर ने भाभी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आसपुर हसनपुर अली गांव में महेन्द्र सिंह का अपनी भाभी सीमा से किसी बात पर झगड़ा हो गया. उनके बीच बात इतनी बढ़ गई कि महेन्द्र ने भाभी को बुरी तरह पीटने के बाद लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार कर दिया.
इसके बाद उसकी भाभी सीमा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद महेन्द्र मौके से फरार हो गया. इसके लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर महेन्द्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.