वेस्ट यूपी के बागपत में हॉरर किलिंग की एक खौफनाक घटना घटी है. यहां प्रेमी संग भागी नाबालिग लड़की की उसके भाई ने हत्या कर दी. उसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बड़ौत क्षेत्र के मांगरौली गांव में कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की गांव के ही एक गैर-बिरादरी के युवक के साथ घर से भाग गई थी. किशोरी का भाई अपने दोस्तों की मदद से रविवार शाम उसे पकड़ लाया था. सोमवार तड़के तलवार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है. लड़की का प्रेमी डर की वजह से घर में ताला लगाकर भाग गया है. गांव में तनाव काफी तनाव है.