scorecardresearch
 

भाई ने चुराए शादी के लड्डू तो गोली मारकर कर दी हत्या

जब 20 साल के तरसेम को कनस्तर में लड्डू होने की बात पता चली तो उसने ताला खोलकर लड्डू खा लिए. उसी वक्त उसका चचेरा भाई विकास भी वहां पहुंच गया. लड्डू क्योंकि विकास के कनस्तर में रखे गए थे तो उसे तरसेम की हरकत पसंद नहीं आई. दोनों के बीच में लड्डू को लेकर छीना झपटी हुई और बाद में झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

आपने जमीन जायदाद को लेकर सगे भाइयों के बीच झगड़े और हिंसा की बात तो सुनी होगी लेकिन दादी द्वारा लाए गए लड्डू चुरा कर खाने पर एक भाई ने दूसरे की गोली मार कर हत्या करने का मामला पहली बार हरियाणा के जींद जिले के धनोरी गांव में सामने आया है.

मृतक के पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि तरसेम और विकास की दादी मंगलवार को एक शादी समारोह में गई थी. जहां से वह लड्डू लेकर आई. दादी ने लड्डू एक संदूक में ताला लगा कर रख दिए.

जब 20 साल के तरसेम को कनस्तर में लड्डू होने की बात पता चली तो उसने ताला खोलकर लड्डू खा लिए. उसी वक्त उसका चचेरा भाई विकास भी वहां पहुंच गया. लड्डू क्योंकि विकास के कनस्तर में रखे गए थे तो उसे तरसेम की हरकत पसंद नहीं आई. दोनों के बीच में लड्डू को लेकर छीना झपटी हुई और बाद में झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया.

Advertisement

भाई के सीने में मार दी गोली...

दोनों भाई लड़ते हुए खेत में जा पहुंचे. गाली गलौच करते हुए आरोपी विकास इतना तैश में आ गया कि उसने तरसेम को सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही तरसेम खेत में गिर पड़ा. उसके बाद परिवार के सदस्यों ने विकास को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मृतक तरसेम के पिता मिट्ठू लाल की शिकायत के आधार पर आरोपी विकास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि हत्या के पीछे कोई और भी वजह हो सकती है जिसकी जांच की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement