scorecardresearch
 

बड़े भाई की हत्या कर भाई फरार, पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में दो भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई पर घातक हथियारों से हमला करके मार डाला. बड़े भाई ने एक साल पहले आयोजित सजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वहां आई लड़की से शादी कर ली थी. इससे परिवार के लोग नाराज थे. इस मामले में पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी भाई फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
यूपी के मथुरा की घटना
यूपी के मथुरा की घटना

यूपी के मथुरा में दो भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई पर घातक हथियारों से हमला करके मार डाला. बड़े भाई ने एक साल पहले आयोजित सजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वहां आई लड़की से शादी कर ली थी. इससे परिवार के लोग नाराज थे. इस मामले में पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी भाई फरार बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, बड़े भाई की पत्नी से उनकी मां और बहन खुश नहीं रहते थे. घर में वाद-विवाद होता रहता था. मां अक्सर बेटा और बहू को घर से निकाल देने की बात किया करती थी. बीते रविवार को फिर झागड़ा हुआ तो भाइयों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और फरार हो गए. घटना वृन्दावन कोतवाली की पुलिस चौकी जैंत के गांव नगला नेता की है.

25 वर्षीय महेश ने करीब एक साल पहले संतोष से सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी की थी. इस बात से महेश की मां जानकी, उसके छोटे भाई बंटी और लाला नाराज थे. शादी के बाद से घर में आए दिन कलह होती. मां जानकी बेटे महेश और बहू को घर से निकालने पर आमादा थी. छोटे बेटे उसका साथ देते थे. घर में कई बार झगड़ा और मारपीट हुई.

रविवार दोपहर बाद जानकी ने महेश से घर छोड़कर चले जाने के लिए कहा. इसी बात को तकरार हो गई. इसके बाद मां के पक्ष में आए बंटी और लाला ने मिलकर महेश को जबरदस्ती घर से निकालने लगे. महेश के विरोध करने पर दोनों भाइयों ने उस पर लाठी-डंडों और लोहे की सब्बल से हमला कर दिया. इसमें जानकी ने भी बंटी और लाला का साथ दिया.

खून से लथपथ होकर महेश जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान महेश की पत्नी संतोष पति के बचाव में जूझाती रही. थोड़ी ही देर में महेश ने दम तोड़ दिया. संतोष की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. पुलिस ने संतोष की तहरीर पर सास जानकी, देवर बंटी और लाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

चौकी प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि बंटी और लाला अपने हत्या कर फरार हो गए, जबकि उनकी मां जानकी को गिरफ्तार कर लिया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. महेश की मां का आरोप है कि उसने बहू संतोष का पक्ष लेते हुए बहन सुमन पर हाथ उठा दिया था. इससे गुस्से में आकर छोटे बेटे महेश डंडे से मार दिया.

Advertisement
Advertisement