मध्य प्रदेश के कटनी जिले में तीन लोगों की सोमवार की रात जघन्य तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्यारा एक व्यक्ति का सिर अपने साथ ले गया. इससे पुलिस को आशंका है कि इस वारदात को किसी सिरफिरे या तांत्रिक ने अंजाम दिया होगा. पुलिस तीनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि जिले के स्लीमनाबाद थाने के छपरा गांव में सोमवार की रात पुसिया बाई, जगदीश सिंह राजपूत और जालम सिंह की गले पर वार कर हत्या की गई. हत्यारे ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हत्यारा कोई भी सामान लूटकर नहीं ले गया है.
उन्होंने बताया कि मृतकों के मोबाइल आदि मौके पर ही पड़े मिले. मृतक आर्थिक तौर पर भी बहुत संपन्न नहीं थे. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वारदात को किसी सिरफिरे व्यक्ति ने अंजाम दिया है. एक मृतक का सिर साथ ले जाने से इसमें किसी तांत्रिक का हाथ होने की आशंका भी है. इसकी जांच जारी है.
बताते चलें कि इससे पहले इंदौर में लिव इन रिलेशन में रह हे एक ड्राइवर ने अपनी पार्टनर और उसके दो बच्चों को पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दिया था. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.