यूपी के कानपुर में मंगलवार को घर में एक अकेली महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घर वाले इसके पीछे लूट की बात बता रहे है. घटनास्थल की जांच के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते और फोरेंसिक विभाग की टीम भेजी है.
कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि बाबूपुरवा के बेगमपुरवा में सलीम रहते हैं, जो रेलवे में फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं. मंगलवार की सुबह वह अपनी डयूटी पर और बेटी अपने स्कूल चले गई. घर में अकेली पत्नी आमना खातून (36) रह गई.
उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने करीब 10 बजे उनके घर में घुसकर उनका बेरहमी से गला काट दिया. गला इतने तेज धारदार हथियार से काटा था कि वह शरीर से अलग हो गया था. कमरा खून से भरा हुआ था. कमरे में सामान बिखरा हुआ था.
महिला के पति का आरोप है कि घर से 12 लाख रुपये नगद और 10 लाख की ज्वैलरी गायब है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.