राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक 23 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना नोएडा थाना 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 स्थित डी-88 मकान की है, जहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां पीजी के एक कमरे में अनुराधा नाम की लड़की का शव लटका नजर आया.
अनुराधा बीते एक साल से यहां रह रही थी और वो IGNOU से बीएससी थर्ड ईयर की पढाई कर रही थी. मृतका के शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की पहचान की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. संदेह इस बात का भी जताया जा रहा कि क्या पता कहीं प्रेम-प्रसंग को लेकर यह कदम उठाया गया हो. पोस्टमॉर्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत की वजह क्या रही. फिलहाल मामले में पुलिस भी कुछ भी बोलने से बच रही है.
मामले में पड़ोसियों ने बताया कि अनुराधा की सहेली ने दरवाजा नॉक किया. जब गेट नहीं खुला तो उसने आवाज दी और इतने में लोग आ गए. तमाम कोशिशों के बावजूद किसी प्रकार का रेस्पोंस नहीं आया तो दरवाजे को धक्का देकर खोला गया. अंदर अनुराधा का शव पंखे से लटका हुआ था. पड़ोसियों ने ही पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.