उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी मानवेन्द्र सिंह नेगी की पत्नी का हेण्डबैग गुरुवार सुबह शालीमार एक्सप्रेस से चोरी कर लिया गया. बैग में लाखों रूपये मूल्य के जेवरात और नगदी थी. मामले की रिपोर्ट जीआरपी में दर्ज करा दी गई है.
सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिह ने बताया कि सीमा सुऱक्षा बल के डीआईजी मानवेन्द्र सिह नेगी की पत्नी किरण सिंह शालीमार एक्सप्रेस से सहारनपुर आ रही थीं. रास्ते मे शातिर चोरों ने उनका हेण्डबैग चोरी कर लिया. उनके बैग में साढे तीन लाख रूपये मूल्य के जेवर और दस हजार रूपये की नगदी बताई जा रही है.
एएसपी संजय ने बताया कि यह घटना अम्बाला में घटित हुई है इसलिये इस रिपोर्ट को अम्बाला भेजा जा रहा है. साथ ही सहारनपुर से अम्बाला के बीच स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों का कुछ सुराग मिल सके.
अभी तक चोरों के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है.