पंजाब में विधानसभा चुनाव में माहौल खराब करने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल सोमवार को बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से भेजी गई चार किलो हेरोइन जब्त की. बरामद हेरोइन पैकेट्स में पैक की गई थी.
पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक है, लिहाजा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बल खासा सतर्क हैं. धुंध का फायदा उठाकर पाकिस्तान की तरफ से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई लगातार की जा रही है. सोमवार सुबह करीब 5 बजे बीएसएफ ने खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर बॉर्डर आउटपोस्ट पुलमोरां से चेकिंग ऑपरेशन के दौरान पैकेट्स में बंद 4 किलो हेरोइन बरामद की.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत तकरीबन 20 करोड़ रूपये बताई जा रही है. बीएसएफ आईजी मुकुल गोयल आशंका जता रहे हैं कि बरामद हेरोइन का इस्तेमाल पंजाब चुनाव में किया जाना था. बता दें कि नए साल में बीएसएफ अब तक सीमा पार से भेजी गई करीब 12 किलो हेरोइन जब्त कर चुकी है. साथ ही बीएसएफ जवानों ने 5 चाइनीज पिस्टल और 5 मैगजीन भी जब्त की हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से पाकिस्तान से लगातार ड्रग्स भेजने की कोशिशें जारी हैं.