scorecardresearch
 

हरामी नाले के पास मिली पाकिस्तानी बोट

गुजरात के कच्छ से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है. इस बोट से 12 बोर का गन भी बरामद हुआ है. बोट के क्रू मेम्बर वहां से भागने में कामयाब हो गए हैं. बीएसएफ के अनुसार यह बोट हरामी नाला के पास बरामद की गई है. बरामद की गई बोट की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी बोट से मिला 12 बोर का गन
पाकिस्तानी बोट से मिला 12 बोर का गन

गुजरात के कच्छ से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है. इस बोट से 12 बोर का गन भी बरामद हुआ है. बोट के क्रू मेम्बर वहां से भागने में कामयाब हो गए हैं. बीएसएफ के अनुसार यह बोट हरामी नाला के पास बरामद की गई है. बरामद की गई बोट की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के जवान हरामी नाले के पास गश्त कर रहे थे. उसी समय उनकी नजर संदिग्ध बोट पर पड़ी. तलाशी ली गई तो उसमें से 12 बोर की एक गन भी बरामद की गई. बोट में मौजूद सामान से इस बात की तस्दीक हुई कि वह पाकिस्तानी बोट है.

बताते चलें कि हरामी नाला सीमा के वर्टिगल लाईन से पाकिस्तान की तरफ से निकलता है. इस पर चौकसी करना एक चुनौती भरा काम हैं. यह भारत के सामरिक लिहाज से सबसे अहम 1175 पोस्ट से सिर्फ पांच किमी की दूरी पर है, जिसके पार पाकिस्तानी गांव हैं.

Advertisement
Advertisement