scorecardresearch
 

शादी के दिन बीएसएफ जवान को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सौतले भाई ने बीएसएफ में तैनात जवान भाई की हत्या कर दी. मृतक की शुक्रवार शाम को शादी थी. दोनों भाइयों के बीच जमीन कब्ज़े को लेके विवाद चल रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की वारदात
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की वारदात

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सौतले भाई ने बीएसएफ में तैनात जवान भाई की हत्या कर दी. मृतक की शुक्रवार शाम को शादी थी. दोनों भाइयों के बीच जमीन कब्ज़े को लेके विवाद चल रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के घंटाघर के पास अविनाश रस्तोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अविनाश बीएसएफ जम्मू में तैनात था. वारदात के दिन ही उसकी शादी थी. इसके लिए वह छुट्टी लेकर बाराबंकी अपने घर आया हुआ था. अविनाश की हत्या रिश्ते में उसके सौतले भाई विकास रस्तोगी ने कर दी.

बताया जा रहा है कि उसके पिता की करोड़ों की संपत्ति के कब्जे को लेकर दोनों भाइयों के बीच तनावपूर्ण संबंध थे. इसी बीच अविनाश की शादी को लेकर भी हालात और बिगड़ गए. अविनाश की शादी आरोपी विकास की साली से हो रही थी. लेकिन अविनाश से चल रहे संपत्ति विवाद को लेकर इस शादी के खिलाफ था.

उसने अपनी साली से भी अविनाश से शादी न करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मानी. अविनाश घर से बारात ले जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच अविनाश के सौतले भाई ने ही उसे गोली मार दी. सौतले भाई की गोली से घायल अविनाश रिक्शे पर बैठकर बाराबंकी के जिला अस्पताल पहुंचा.

वहां से डॉक्टरों ने उसे तुरंत लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. अविनाश की मौत के बाद उसके घर में मातम फैल गया. होने वाली दुल्हन का भी बुरा हाल है. एसपी राजू बाबू सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement