त्रिपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी बीमार बुजुर्ग मां की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इन वारदातों को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 51 वर्षीय सरकारी अधिकारी जयदीप चक्रवर्ती ने अपनी मां ज्योत्सना चक्रवर्ती (70) की गला घोंटकर हत्या कर दी. 21 साल पहले हुई एक दुर्घटना के बाद वह चलने-फिरने में लाचार थी. उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था.
दूसरी घटना वेस्ट त्रिपुरा के फटिकचेरा की है. यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर में जवान सुरिंदर मत्ती (27) ने अपनी पत्नी खुशी देबनाथ (24) की अपने सर्विस रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर की पहली पत्नी असम में रहती है.