scorecardresearch
 

बिहार: BSP नेता की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

बसपा नेता की गाड़ी इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पहूंची ही थी कि अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

बिहार के बक्सर में बीती रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक नेता की हत्या कर दी. बदमाशों की गोलीबारी में बसपा नेता के बेटे को भी गोलियां लगी हैं. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, हालांकि अब तक हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात बिहार के राज्य महासचिव और नदांव ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया BSP नेता 40 वर्षीय खूंटी यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, बसपा नेता बक्सर के सरीमपुर में स्थित अपनी दवाइयों की दुकान बंद कर SUV वाहन से घर लौट रहे थे. कार में उनके साथ उनका 26 वर्षीय बेटा यशवंत भी सवार था. बसपा नेता की गाड़ी इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पहुंची ही थी कि अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Advertisement

हमले में जहां बसपा नेता खूंटी यादव की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनका बेटा यशवंत गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

बक्सर नगर थाना के पुलिस निरीक्षक अविनाश कुमार ने शनिवार को बताया कि गोली लगने से घटनास्थल पर ही खूंटी यादव की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे गोली लगने से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement