राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर इलाके के जोर बाग एक्सटेंशन में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान दिलशाद खान (38) के तौर पर हुई जो मेरठ के सठला से जिला पंचायत सदस्य भी है. बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बटला हाउस स्थित सर सैयद रोड पर घटना को अंजाम दिया. दिलशाद को चार गोली मारी गई. जिसके बाद उसे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि सोमवार शाम दिलशाद खान जब अपने घर पर था तभी उसके पास किसी का फोन आया और वह घर से बाहर चला गया. थोड़ी देर बाद घर के पास ही बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने दिलशाद खान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने दिलशाद को मृत घोषित कर दिया. दिलशाद खान के परिवार वालों के मुताबिक रमजान के दौरान दिलशाद का गांव के ही लोगों से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दिलशाद के ऊपर 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था और वह तिहाड़ जेल भी गया था. तिहाड़ में वह 28 दिन रहा और 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर वापस आया था.
पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या कातिल वही लोग हैं जिनसे दिलशाद का झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दिलशाद के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. लेकिन जिस तरह से भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिलशाद की हत्या की वारदात को बदमाशों ने बेखौफ होकर अंजाम दिया उस से राजधानी में कानून व्यवस्था पर तमाम सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.
दक्षिणी पूर्वी जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि जामिया नगर थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज करते हुए सभी एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वारदात के समय बदमाशों ने हेलमेट लगा रखे थे, जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई.