अहमदाबाद के आंबावाडी इलाके में पुलिस ने एक बिल्डर के ऑफिस से 1.40 करोड़ के 500-1000 रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं. इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नोबंदी के बाद बिल्डर इस रकम को नई करेंसी के साथ बदलने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है.
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि आंबावाडी इलाके के कृष्णा अपार्टमेन्ट में एक बिल्डर के पास करोड़ों रुपयों का कालाधन है. इसके बाद पुलिस ने इस अपार्टमेन्ट में स्थित बिल्डर के ऑफिस में छापा मारा. वहां एक बैग में 500-1000 रुपये के पुराने नोट भरे हुए थे. पुलिस ने 1.40 करोड़ रुपये बरामद किया.
थाना प्रभारी बीएस राबरी ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बिल्डर पुराने नोटों को बदलने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद उसके ऑफिस में छापा मारकर 500-1000 रुपये के 1.40 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए. यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. आईटी डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है.