scorecardresearch
 

मुंबई: जुहू में बंगले के बाहर बिल्डर की हत्या, नमाज पढ़कर लौटे थे मुनाफ शेख

सोमवार सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी अल-सोफी ग्रुफ के संस्थापक और चेयरमैन अब्दुल मुनाफ शेख अपने बंगले के बाहर जैसे ही कार से बाहर निकले हमलावर ने चाकू से उनका गला काट दिया और कई वार किए.

Advertisement
X
मुंबई के जुहू में बंगले के बाहर बिल्डर की हत्या
मुंबई के जुहू में बंगले के बाहर बिल्डर की हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में सोमवार सुबह बिल्डर की हत्या
  • जुहू इलाके में बंगले के बाहर की वारदात
  • अकेले हमलावर ने काटा बिल्डर का गला

मुंबई में एक बिल्डर की हत्या कर दी गई. 55 साल के बिल्डर पर एक अज्ञात बदमाश ने उनके बंगले के बाहर की चाकू से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

ये घटना मुंबई के पॉश एरिया जुहू की है. सोमवार सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी अल-सोफी ग्रुफ के संस्थापक और चेयरमैन अब्दुल मुनाफ शेख अपने बंगले के बाहर जैसे ही कार से बाहर निकले हमलावर ने चाकू से उनके गला काट दिया और कई वार किए. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया, ''नमाज पढ़ने के बाद जुहू में गुलमोहर रोड पर जब वो अपने घर के बाहर कार से बाहर निकले, उसी वक्त आरोपी ने उनका गला काट दिया और कई वार किए. हमले के बाद अब्दुल मुनाफ शेख ने अपने घर के दरवाजे की तरफ भागने की कोशिश की और वो वहीं गिर गए.''

गोरखपुर रेप: राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, कहा- यूपी में जंगलराज चरम पर
 

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब बिल्डर को अस्पताल लेकर गई तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में क्या मिला?

पुलिस ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स जिसने कैप पहना हुआ है, उसने बिल्डर पर हमला किया. लेकिन फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. 

पुलिस ने ये भी बताया है अब्दुल मुनाफ शेख की कंपनी ने मुंबई ने कई प्रोजेक्ट्स किए हैं. आमतौर पर वो सुरक्षा गार्ड के साथ बाहर जाते थे, लेकिन सोमवार सुबह वो बिना सुरक्षाकर्मियों के ही गए. अब्दुल मुनाफ सुबह की नमाज पढ़ने गए थे और जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंचकर कार से उतरे हमलावर ने धारदार हथियार से उनका गला काट दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement