राजधानी दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में एक लड़की की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस बिल्डिंग के मालिक से पूछताछ कर रही है.
मामला दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके का है. शुक्रवार को कथित चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. इमारत ढहने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के फौरन बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को फोन कर इसकी जानकारी दी.
टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बिल्डिंग के मलबे में एक महिला और एक युवती दबी हुई थी. टीम ने हरकत में आते हुए दोनों को बाहर निकाला. दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं घायल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग के दो फ्लोर पर रहने वाले लोग बिल्डिंग में मौजूद नहीं थे. बता दें कि महज 12 साल पहले ही यह बिल्डिंग बनी थी. वहीं 7-8 साल पहले बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन संबंधी काम भी करवाया गया था. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर क्रॉकरी का गोदाम बना था जो बंद पड़ा हुआ था. हादसे के बाद कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. फिलहाल पुलिस बिल्डिंग मालिक से पूछताछ कर रही है.