बुलंदशहर के स्याना में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के बाद अब बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए बुलंदशहर एसएसपी ने एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 23 आरोपियों की फोटो के साथ उनकी पहचान भी बताई गई है. पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि हिंसा में शामिल इन लोगों को पकड़वाने में वे पुलिस की मदद करें, लेकिन आरोपियों की पहचान में पुलिस ने गलती कर दी. पुलिस द्वारा जारी की सूची में नाम और पता किसी और का है, जबकि तस्वीर किसी दूसरे की है.
पुलिस द्वारा जारी लिस्ट में दो नबंर की फोटो किसी विशाल त्यागी की है. हालांकि विशाल का कहना है कि उसकी तस्वीर गलत तरीके से लगाई है. इस मामले में पीड़ित विशाल एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार से मुलाकात करने के लिए पहुंचा और कहा कि इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. विशाल ने कहा कि जिस फोटो में उसके पिता का नाम और एड्रेस दिखाया गया है वह भी उसका नहीं है.
विशाल त्यागी ने आरोप लगाया कि उसका फोटो फेसबुक से उठाकर आरोपियों की लिस्ट में लगा दिया गया है. जबकि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. विशाल का कहना है कि वह एक ब्लड बैंक में मार्केटिंग अधिकारी के पद पर तैनात है, और घटना वाले दिन भी वह अपने ऑफिस में ही मौजूद था.
बुलंदशहर पुलिस ने भी इस मामले में गलती मानी और प्रेस रिलीज जारी किया है. पुलिस का कहना है कि बलुंदशहर हिंसा में अभियुक्तों की जो तस्वीरें जारी की गई थीं, उसमें गलती हो गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम और पता तो सही है लेकिन तस्वीर किसी और की लग गई थी. पुलिस ने कहा है कि घटना से इस व्यक्ति का कोई संबंध नहीं है.