scorecardresearch
 

ऐसे बीते थे शहीद इंस्पेक्टर के आखिरी पल, सिर पर लगा था पत्थर

सुबोध सिंह को पहले कोई पत्थर लगा, जिससे वे चौकी के ही प्रांगण में दीवार के सहारे गिर गए. इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी पीछे कर अस्पताल ले जाने की कोशिश की. तभी खेत की तरफ जहां उनकी गाड़ी थी, भीड़ वहां भी आ गई.

Advertisement
X
बुलंदशहर हिंसा.
बुलंदशहर हिंसा.

Advertisement

बुलंदशहर हिंसा पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने मंगलवार को शहीद इंस्पेक्टर के आखिरी पलों की पूरी कहानी बताई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आनंद कुमार ने बताया कि सुबोध सिंह को पहले कोई पत्थर लगा, जिससे वे चौकी के ही प्रांगण में दीवार के सहारे गिर गए. इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी पीछे कर अस्पताल ले जाने की कोशिश की. तभी खेत की तरफ जहां उनकी गाड़ी थी, भीड़ वहां भी आ गई. वहां भी भारी पथराव और गोलीबारी हुई. आसपास कालोनी के लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया. लोगों ने इंस्पेक्टर की गाड़ी तोड़ दी तो दूसरी गाड़ी का इंतजाम करने के लिए पुलिसकर्मी गए. बाद में दूसरी गाड़ी से सुबोध को सीएचसी ले जाया गया. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाकी सारी चीजें अभी जांच के दायरे में है.

Advertisement

साथी पुलिस वालों के रोल के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन सारी परिस्थितियों पर गौर किया जाएगा कि पुलिसवाले उस समय कहां थे. क्या इंस्पेक्टर ने फोर्स की डिमांड की थी, इस पर उन्होंने कहा कि क्या फोर्स की डिमांड सही समय पर की गई, इसकी जांच की जाएगी.

उन्होंने बताया कि हिंसा में जिस लड़के सुमित की मौत हुई है, उसकी उम्र 18-20 साल है. उसकी बॉडी से एक गोली बरामद हुई है. गोली एसएफएल भेज दी गई है, जिससे गोली का कैलिबर पता चल जाएगा. इससे पता चलेगा कि गोली किस हथियार से चली है.

इंस्पेक्टर को कितनी नजदीक से गोली मारी गई, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्वाइंट ब्लैक से गोली मारने की बात अभी नहीं कही जा सकती. एसआईटी की जांच में सभी कुछ साफ होगा.

इंस्पेक्टर सुबोध के परिवार की शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार की जो भी शिकायत है, उसे दूर किया जाएगा. हमारी पूरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.

पहले किसने फायरिंग की, इस पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ग्रामीणों ने कट्टे से फायरिंग की थी. पुलिस ने बाद में हवाई फायरिंग की.  

Advertisement
Advertisement