scorecardresearch
 

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर पर पहले कुल्हाड़ी से हमला किया, डंडे से पीटा फिर मारी गोली

बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारोपी प्रशांत नट को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पहले पुलिस ने कहा था कि प्रशांत नट ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है लेकिन बाद में उसने इनकार कर दिया.

Advertisement
X
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह(फाइल फोटो)
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह(फाइल फोटो)

Advertisement

बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारोपी प्रशांत नट को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पहले पुलिस ने कहा था कि प्रशांत नट ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है लेकिन बाद में उसने इनकार कर दिया. पूछताछ में उसने कहा है कि वह मौके पर था ही नहीं. प्रशांत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस बीच पुलिस ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी, डंडे और पत्थर से वार किया गया था. हालांकि पुलिस का मानना है कि प्रशांत ने ही इंस्पेक्टर की हत्या की है.

पुलिस का कहना, प्रशांत ने इंस्पेक्टर की सर्विस रिवाल्वर से की हत्या

पुलिस के मुताबिक हिंसा के दौरान चिंगरावठी गांव के रहने वाले प्रशांत नट ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पहले इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की सर्विस रिवाल्वर छिनी उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान हाथ लगे एक वीडियो के बाद ही प्रशांत नट की पहचान हुई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रशांत नट लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, पकड़े जाने के बाद प्रशांत नट खुद पर लगे इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोप को गलत ठहरा रहा है.

दरअसल 3 दिसंबर को जिस वक्त बुलंदशहर हिंसा की आग में जल रहा था तभी गुस्साई भीड़ ने चिंगरावठी पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया था. हिंसक भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और सड़क पर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. तभी हिंसक भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसने की कोशिश की. अपने बचाव में इलाके के सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों ने खुद को चौकी में कैद कर लिया था और पिछली दीवार से कूदकर जान बचाई थी.

इंस्पेक्टर पर हुआ था कुल्हाड़ी से वार

बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक इसी बीच वहां मौजूद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की नजर एक शख्स पर पड़ी जो पेड़ काटकर उसे सड़क पर गिराने की कोशिश कर रहा था ताकि रास्ता जाम किया जा सके. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की. इसी पर पेड़ काट रहे शख्स और भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध पर कुल्हाड़ी, डंडे और पत्थर से वार करना शुरू कर दिया.

Advertisement

सुबोध कुमार सिंह ने खुद को फंसता देख सर्विस रिवाल्वर से हवा में फायरिंग की, लेकिन इसी बीच आरोप है कि प्रशांत नट ने सुबोध कुमार सिंह को पीछे से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनकी रिवाल्वर छिनकर गोली मार दी.

जांच के दौरान पकड़े गए आरोपियों और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस प्रशांत नट तक पहुंची और गुरुवार को उसे कासना इलाके से गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान बुलंदशहर पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध के कातिल को लेकर मौका-ए-वारदात पर भी गई, जहां पुलिस ने क्राइम सीन का रिकंस्ट्रक्शन भी किया.

प्रशांत के परिवार का पुलिस पर आरोप

आजतक की टीम आरोपी प्रशांत नट के गांव चिंगरावठी पहुंची तो उसके घर पर ताला लटका मिला और परिवार घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठा था. प्रशांत नट के पिता अपने बेटे पर लगे आरोपो को बेबुनियाद बता रहे हैं. पिता ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में प्रशांत को फंसाया है. घटना के दिन यानी 3 दिसंबर को वह मौके पर जरूर था, लेकिन उसने कोई गोली नहीं चलाई. वह 10 मिनट में वापस आ गया था. उसके दो-तीन दिन बाद प्रशांत वहां से चला गया था.

पुलिस ने घर पर लगा दिया है ताला

Advertisement
प्रशांत के पिता और भाई का कहना है कि उन पर पुलिस का काफी दबाव था. वे गरीब भूमिहीन लोग हैं. इस वजह से उन्हें फंसाया जा रहा है. उसके पिता के मुताबिक प्रशांत पर कोई भी मामला आज तक दर्ज नहीं है. प्रशांत के तीन बच्चे हैं. वह अपने ससुराल गया हुआ था. अब हमने खुद उसे पुलिस के हवाले किया है. फिलहाल, पुलिस ने चिंगरावठी के उसके घर पर ताला लगा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, जीतू फौजी की गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में चिंगरावठी निवासी प्रशांत नट का नाम भी आया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

बुलंदशहर एसएसपी प्रभाकर चौधरी का दावा है कि उनके पास प्रशांत नट के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. साथ इस केस में अभी हिंसा के मुख्यारोपी योगेश राज समेत कई और फरार लोगों को गिरफ्तार किया जाना है, जिनके संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार रेड कर रही है.

पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला शख्स प्रशांत ही था. हमने कई गवाहों से पूछताछ की. कई सारे वीडियो फुटेज देखी, उसके आधार पर हम इस नतीज़े पर पहुंचे कि गोली चलाने वाला शख्स प्रशांत ही था. इस मामले में कुल 29 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.  इस मामले में हम प्रयास कर रहे हैं कि योगेश राज को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. बता दें कि योगेश राज पर आरोप है कि उसने ही भीड़ को उकसाया था.

Advertisement

पुलिस हत्या में इस्तेमाल की गई रिवाल्वर बरामद नहीं कर पाई है. बुलंदशहर पुलिस के अनुसार प्रशांत ने पूछताछ में माना है कि उसने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पिस्टल से ही उनकी हत्या की थी. उसके साथ चिंगरावठी निवासी राहुल, डेविड, जौनी, लोकेंद्र, कलुआ और हरवानपुर निवासी राहुल भी था.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इंस्पेक्टर सुबोध को घेर लिया था. कलुआ ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था. जबकि उसके अन्य साथी उन पर पत्थर बरसा रहे थे. पुलिस के मुताबिक इसी दौरान प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर उन्हें गोली मार दी थी. इससे पहले इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, जो सुमित नामक युवत को लगी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

 हैरानी की बात ये है कि पुलिस पहले जीतू फौजी को इंस्पेक्टर का हत्यारा मानी थी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाई.

Advertisement
Advertisement