बुलंदशहर हिंसा में अब तक पुलिस की कार्रवाई बेहद लचर नजर आई है. पुलिस ने गुरुवार को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मारने वाले शख्स को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस बीच एक बीजेपी विधायक ने दावा किया है कि इंस्पेक्टर ने जल्दबाजी में बचाव के लिए गोली चलाई जो उन्हें ही लग गई.
स्याना के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने शुक्रवार को कहा कि हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार होपलेस हो गए थे. विधायक ने स्थानीय किसानों का हवाला देते हुए कहा कि इंस्पेक्टर ने जल्दबाजी में बचाव में गोली चलाना चाह रहे थे, लेकिन गोली उन्हें ही लग गई.
इस बीच पुलिस ने जिस प्रशांत नट को गोली मारने का आरोपी बताया है, उसके परिजन सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बेवजह उन्हें गिरफ्तार किया है. उसका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
इधर पुलिस ने दावा किया है कि गोली चलाने वाला शख्स प्रशांत ही था. कई गवाहों से पूछताछ और वीडियो के बाद ये नतीजा निकला है कि गोली चलाने वाला शख्स प्रशांत ही था. इस मामले में कुल 29 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.