उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना से सर्राफा कारोबारियों में खासा रोष व्याप्त है.
हत्या की यह वारदात आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र में हुई. शहर के 32 वर्षीय सर्राफा कारोबारी जितेंद्र सेठ शुक्रवार को रोज की तरह अपनी दुकान में बैठे थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
गोली लगने से जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. गोली चलने की आवाज़ सुनकर बाजार में अफरा-तफरा मच गई. किसी ने घटना की जानकारी फोन पर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पंचनामें की कार्रवाई के बाद मृतक सर्राफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में मेहनाजपुर में एक अन्य सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. देवगांव कोतवाली क्षेत्र में दो व्यापारियों से बदमाशों ने लाखों रुपये लूट लिये थे. अब इस मामले में भी हाथ पैर मार रही है.