scorecardresearch
 

बुराड़ी कांड: पुलिस को उस बाबा की तलाश, जिसने परिवार को मोक्ष के लिए उकसाया!

इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब उस बाबा की तलाश में जुटी है. जो इस परिवार को मोक्ष के लिए मौत की राह उपाय में बताया. क्योंकि जिस हालात में सभी शव बरामद हुए और फिर घर के मंदिर से मिला रजिस्टर में लिखी बातें सामने आ रही हैं.

Advertisement
X
SDM रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
SDM रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Advertisement

दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 लोगों की मौत के मामले में एसडीएम की रिपोर्ट बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक परिवार तंत्र-मंत्र में शामिल था और घोर अंधविश्वास का शिकार था. इससे पहले जिस तरह मौत से जुड़े तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे भी तस्वीर साफ होती जा रही है कि परिवार को अंधविश्वास जकड़ा हुआ था.

बाबा की तलाश में पुलिस

दरअसल इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब उस बाबा की तलाश में जुटी है. जो इस परिवार को मोक्ष के लिए मौत की राह उपाय में बताया. क्योंकि जिस हालात में सभी शव बरामद हुए और फिर घर के मंदिर से मिला रजिस्टर में लिखी बातें सामने आ रही हैं. उससे लगता है कि परिवार को काफी दिनों से कोई गुमराह कर रहा था, क्योंकि बरामद रजिस्टर में 2015 से परिवार लगातार नोट्स लिख रहा था. पुलिस परिवार के सभी सदस्यों के कॉल डिटेल को खंगाल रही है.

Advertisement

इस पूरे मामले में चौंकानेवाली बात है कि बुराड़ी के परिवार ने बिल्कुल उसी अंदाज़ में मौत को चुना जैसा पहले से रजिस्टर में दर्ज था. रजिस्टर में लिखा था कि कौन कहां लटकेगा और ठीक ऐसा ही किया भी गया. पुलिस को लगता है कि भाटिया परिवार को मौक्ष प्राप्ति के लिए काफी दिनों से प्रेरित किया जा रहा था. रजिस्टर के पन्नों पर मौत का तरीका, मौत का दिन और मौत का वक्त साफ साफ लिखा है.

रजिस्टर को डिकोट करने में जुटी पुलिस

पुलिस अब रजिस्टर के एक-एक पन्ने और उसमें लिखी एक एक बात को डिकोड करने में लगी है. कई अहम सवाल पुलिस की पड़ताल के केंद्र में हैं. जैसे रजिस्टर में जो कुछ लिखा गया है वो किसने लिखा, क्या वाकई रजिस्टर में परिवार की मौत की स्क्रिप्ट लिखी है, क्या इस मौत के पीछे तंत्र मंत्र है, और क्या ये पुलिस को उलझाने का कोई तरीका तो नहीं.

11 पाइपों में मौत का रहस्य?

दरअसल दिल्ली में 11 मौत का अंधविश्वास कनेक्शन भी सामने आ रहा है, जिस घर में 11 शव मिले उसी घर के पीछे निकले 11 पाइप हर किसी को हैरान कर रहा है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह के 11 पाइप क्यों निकला हुआ है. खबर के साथ लगे फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह से घर के बाहर 11 पाइप निकले हुए हैं. इन 11 पाइपों में से 7 पाइप मुड़े हुए हैं जबकि 4 सीधे हैं.

Advertisement

भाटिया परिवार के घर में लगे इस पाइप को मौत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि घर में कुल पाइप लगे हैं जो किसी इस्तेमाल के लिए नहीं लगाए गए हैं. पाइप को देखकर साफ होता है कि परिवार को अंधविश्वास जकड़ा हुआ था. क्योंकि घर में मरनेवाली की संख्या 11 है और पाइप भी 11 लगे हैं. इसके अलावा मरने वालों में 7 महिलाएं हैं और 4 पुरुष. जबकि घर की दीवार में लगे 11 पाइपों में से 7 मुड़े हैं और 4 सीधे हैं.

Advertisement
Advertisement