पूरे देश और पुलिस के लिए पहेली बन चुका बुराड़ी कांड ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा. मंगलवार को एक अज्ञात शख्स ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. अज्ञात शख्स ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर भाटिया परिवार और किसी तांत्रिक के बीच संपर्क होने की बात बताई है.
अब तक की जांच में पुलिस को मृत मिले परिवार के 11 सदस्यों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति या किसी तांत्रिक का हाथ होने का सबूत तो नहीं मिला है. लेकिन इस अनाम चिट्ठी ने फिर से बुराड़ी कांड में नया पेंच फंसा दिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर को यह अनाम चिट्ठी 3 जुलाई को लिखी गई है. चिट्ठी लिखने वाले शख्स का कहना है कि बुराड़ी में जिस परिवार के 11 लोगों ने धार्मिक अंधविश्वास में फंसकर मोक्ष पाने की कामने से सामूहिक आत्महत्या की, वह दिल्ली के ही किसी बाबा के संपर्क में था.
पुलिस को लिखी इस अनाम चिट्ठी में किसी बीड़ी वाले बाबा का जिक्र है. चिट्ठी लिखने वाले का दावा है कि बुराड़ी के भाटिया परिवार का इस तांत्रिक के पास आना जाना था. चिट्ठी में बताया गया है कि दिल्ली के कराला में रहने वाले इस तांत्रिक का असली नाम चंद्रप्रकाश पाठक है.
दरअसल चंद्रप्रकाश पाठक नाम का यह तांत्रिक कराला इलाके में बीड़ी वाले बाबा और दाढ़ी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है. चिट्ठी के मुताबिक, बीड़ी वाले बाबा अपने आप को हनुमान का भक्त कहता है और शाम 6 बजे तक झाड़ फूंक करता है.
इस बाबा की पत्नी भी तांत्रिक है. चिठ्ठी लिखने वाले शख्स ने दावा किया है कि बुराड़ी में भाटिया परिवार के जिन 11 सदस्यों की मौत हुई है उनमें से कई लोगो को इसने बाबा के पास जाते हुए देखा है. चिठ्ठी में पुलिस से अपील की गई है कि इन मौतों के पीछे बाबा का हाथ हो सकता है इसलिए इसकी जांच की जाए.
परिवार वालों ने खुद जुटाया था मौत का सामान
बुराड़ी कांड में इससे पहले जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले थे. पुलिस के मुताबिक, अब तक मिले सुराग यही संकेत कर रहे हैं कि परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी मर्जी से धर्मांधता में मोक्ष पाने की कामना से खुदकुशी की.
'आज तक' की टीम उस दुकान तक जा पहुंची, जहां से इस परिवार ने अपने लिए मौत का सामान खरीदा था. यानी फांसी लगाने के लिए दुपट्टे और चुन्नी खरीदी थी. इन्हीं में से एक दुपट्टा जो भुवनेश के गले मे था, वो बुराड़ी इलाके की ही एक दुकान से खरीदा गया था. भुवनेश के गले मे पड़े महरून रंग के दुप्पटे की पहचाना करने वाली महिला ने बताया कि घटना से तकरीबन हफ्ते 10 दिन पहले भाटिया परिवार की चश्मे वाली लड़की (नीतू) उनकी दुकान पर आई थी और 1 या 2 दुपट्टे खरीदकर गई थी.
क्राइम ब्रांच की टीम ने जब इस महिला को लाशों के गले मे पड़े दुपट्टों की पहचान करवाई तो उन्होंने भुवनेश की लाश के गले में पड़े मैरून रंग के दुपट्टे की पहचान कर ली.
बुराड़ी में ही बीके शूज़ नाम से जूतों की दुकान चलाने वाले महेंद्र पाल की दुकान पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुची थी. महेंद्र पाल का कहना है कि 30 जून यानी शनिवार को घर की बेटी जो चश्मा लगाती थी (नीतू) और दोनों बच्चे (शिवम और ध्रुव) शाम साढ़े 7 और 8 बजे के बीच दुकान पर आए थे.
उन्होंने 2 जोड़ी स्कूल शूज खरीदे . 800 रूपए का बिल था लड़की ने 500 रुपये दिए और कहा कि बाकी 300 रुपये कल दे जाएगी. लेकिन उसी रात पूरे परिवार की मौत हो गई. CCTV में भी घर के तीन लोग साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. CCTV फुटेज पुलिस के लिए काफी अहम सबूत है.