जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ऑलआउट में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. हाकरीपोरा गांव में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया है. इसके साथ एक स्थानीय आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया है. सुरक्षाबलों ने उस घर में आग लगा दी, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. अभी आतंकियों की लाश की शिनाख्त होनी बाकी है.
पिछले दो साल से भारतीय सेना कश्मीर घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' अभियान चला रही है. इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है. इसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन करके उन्हें ढेर किया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत अब तक करीब 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. इसमें लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख आतंकी शामिल हैं.
पिछले साल पुलिस एनकाउंटर में हिज़बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया गया था. बुरहान वानी से लेकर अबू दुजाना तक कई प्रमुख कमांडरों को मौत की नींद सुला दिया गया है. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है. इन प्रमुख आतंकियों को मार गिराया गया.
लश्कर-ए-तैयबा
अबु दुजाना
आरिफ ललहारी
अबू कासिम
जुनैद मट्टू
बशरत अहमद शेख
ऐजाज अहमद मीर
हिज़्बुल मुजाहिदीन
बुरहान वानी
खालिद वानी
सबज़ार अहमद बट
फैजान मुजफ्फर
आबिद खान