मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पिता ने अपनी बेटी पर गलत नीयत रखने
वाले एक युवक की बेरहमी के साथ हत्या कर दी और उसकी लाश को जंगल में फेंक
दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह वारदात जिले के खकनार पुलिस थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी शमशेर पटेल ने बताया कि एक सप्ताह पहले 23 अक्टूबर को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित गांव देड़तलाई के पास जंगल में बनिया नाले के पास एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली था. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई. जांच के बाद मृतक की पहचान 23 वर्षीय राजू कोरकू के रूप में हुई.
थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में 45 वर्षीय शंकरलाल कोरकू को गिरफ्तार किया है. जांच में शक की सुई उसकी तरफ घूम रही थी. उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों महाराष्ट्र के अमरावती जिले में धारणी के रहने वाले हैं.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के हवाले से बताया कि मृतक राजू पहले से ही शंकरलाल की पुत्री पर गलत नीयत रखता था. इस बात से शंकरलाल बहुत परेशान था. 23 अक्टूबर को शंकरलाल ने राजू को खूब शराब पिलाई और फिर उसे मोटरसाइकल से लेकर यहां आया. इसी दौरान शंकर ने चलती मोटरसाइकल से राजू को नीचे गिरा दिया. फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
इनपुट- भाषा