scorecardresearch
 

महिला का जला हुआ शव बरामद, हत्या की आशंका

मथुरा में पुलिस को मांट क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात महिला का बुरी तरह जला हुआ शव मिला है. पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और करके उसका शव जलाने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
महिला का बुरी तरह जला शव बरामद
महिला का बुरी तरह जला शव बरामद

मथुरा में पुलिस को मांट क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात महिला का बुरी तरह जला हुआ शव मिला है. पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और करके उसका शव जलाने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जाबरा गांव निवासी कैप्टन किशन सिंह के खेत में किसी अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिलने की जानकारी मिली. खेत मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी. चौबीस घंटे बीतने के बाद भी महिला की गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं मिली है.

थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया है कि शव पूरी तरह से जला हुआ है. केवल कंकाल और मांस का कुछ हिस्सा ही शेष बचा है. महिला के पैरों में पहने हुए जेवरात से लग रहा है कि वह कोई विवाहिता रही होगी. शव को जांच के लिए भेज दिया गया है. शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement