scorecardresearch
 

बिजनेस में हुआ घाटा, क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर व्यापारी से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें क्राइम पेट्रोल देखकर आइडिया आया. उन्होंने बताया कि 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए ज्यादा पैसे देकर सिम लिया और एक मोबाइल फोन लिया. जब इन्होंने रंगदारी के लिए कॉल किया तो उस दौरान एक गाड़ी का इस्तेमाल किया, जिससे चलती गाड़ी में लोकेशन एक जगह की न आए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • रंगदारी मांगने के आरोप में दो भाई हुए हैं गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास से 3 मोबाइल और 1 कार बरामद

दिल्ली के बिंदापुर इलाके से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां दो भाइयों ने क्राइम पेट्रोल देखकर एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने की योजना बना डाली. जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने गहराई से छानबीन की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रविंद्र और देवेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल और एक कार बरामद की है. जांच में पाया गया कि आरोपियों ने फ्रॉड सिम कार्ड से बिंदापुर इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन से फोन पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद बिजनेसमैन ने इस मामले की सूचना बिंदापुर पुलिस को दी थी. पुलिस ने जब तहकीकात की तो राज खुलते चले गए और पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

Advertisement

पंजाबियों और जाटों के बारे में ये क्या बोल गए त्रिपुरा CM बिप्लब देब?

पुलिस की टीम ने इन दोनों को टेक्निकल सर्विलांस और साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले से जुड़ी एक-एक चीजें खंगाली और आरोपियों तक पहुंच गई. आरोपियों ने बीती 14 तारीख को रंगदारी मांगने का खेल शुरू किया लेकिन पुलिस के सामने सारे खेल का भांडा जल्द ही फूट गया.

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें क्राइम पेट्रोल देखकर आइडिया आया. उन्होंने बताया कि 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए ज्यादा पैसे देकर सिम लिया और एक मोबाइल फोन लिया. जब इन्होंने रंगदारी के लिए कॉल किया तो उस दौरान गाड़ी का इस्तेमाल किया, जिससे चलती गाड़ी में लोकेशन एक जगह की न आए.

असम: बाढ़ ने सबकुछ किया तबाह, घर में नहीं दाना, हर तरफ पानी ही पानी

डीएसपी एन्टो एल्फोंस का कहना है कि रविन्द्र पहले से ही पीड़ित को जानता था इसलिए उसने सॉफ्ट टारगेट चुना. पीड़ित की बहादुरगढ़ में इलेक्ट्रिकल आइटम की फैक्ट्री है और रविन्द्र का भी इलेक्ट्रिकल आइटम का बिजनेस था लेकिन लॉकडाउन के चलते धंधे में घाटा हो गया.

डीएसपी एन्टो एल्फोंस ने आगे बताया कि आरोपी रविन्द्र ने क्राइम पेट्रोल देखकर ये पूरी साजिश रची और बख्तावर नाम का गुंडा बनकर रंगदारी मांगी. अपने भाई की मदद से आरोपी रविन्द्र ने सिम और फोन का इंतजाम किया और पीड़ित बिजनेसमैन से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी. जब पीड़ित ने रकम कम करने के लिए कहा, तो उसने साफ मना कर दिया. लेकिन तब तक पुलिस आरोपियों की गर्दन तक पहुंच चुकी थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement