scorecardresearch
 

नोएडा: भूमाफिया मोती गोयल की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या

दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 49 में सोमवार की शाम सवा चार बजे भूमाफिया मोती गोयल की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मोती गोयल अपने ड्राइवर के साथ अपनी फोर्ड फिगो गाड़ी में प्लॉट देखना पहुंचा था.

Advertisement
X
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 49 की घटना
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 49 की घटना

Advertisement

दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 49 में सोमवार की शाम सवा चार बजे भूमाफिया मोती गोयल की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मोती गोयल अपने ड्राइवर के साथ अपनी फोर्ड फिगो गाड़ी में प्लॉट देखना पहुंचा था. उसी वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम मोती गोयल अपना प्लॉट देखने पहुंचा था. उसने अपने ड्राइवर कैलाश बाहर ही रोक दिया. प्लॉट पर मजदूर नींव बना रहे थे. उसी वक्त काली पल्सर पर सवार दो लड़के वहां पहुंचे. दोनों बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करके मोती के पास पहुंचे. दोनों ने पिस्टल निकाली और मोती पर 8 से 9 राउंड गोली चला दी.

उनमें से तीन गोली मोती गोयल को लगी. एक गोली सिर में लगी और मोती घायल होकर गिर पड़ा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनो बदमाश मौके से भाग गए. इस मामले में मोती गोयल के घरवालों ने पुलिस को तहरीर दी है. इसमें उन्होंने चार लोगों के नाम दिए हैं. उनका कहना है कि कत्ल में चार लोग शामिल हैं.

Advertisement

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, मोती गोयल का जिस प्लॉट को लेकर झगड़ा चल रहा था, वहीं उसकी हत्या की गई है. नोएडा सेक्टर 49 स्थित इस प्लॉट की कीमत करोड़ों में है. इस पर मोती गोयल का कब्जा था, लेकिन इस पर कुछ लोगों की नजर पड़ गई. वो इस पर कब्जा करना चाह रहे थे. इसमें चार लोग शामिल थे.

बताया जा रहा है कि मोती गोयल ने उन चारों को रास्ते से हटाने के लिए उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज करा दिया था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इसके बाद जब वे चारों छूट कर आए, तो उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया. चारों एक बार फिर जेल की सलाखों के पीछे चले गए. 15 दिन पहले चारों छूटकर आए.

मोती गोयल के घरवालों को शक है कि उन्हीं चारों आरोपियों ने जेल से बाहर आने के बाद भाड़े के हत्यारों के जरिए कत्ल करवाया है. पुलिस मोती गोयल का पूरा बायोडाटा खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि मोती की कितने लोगों से दुश्मनी है. पुलिस के शक के दायरे में फिलहाल, नामजद चार लोगों के अलावा ड्राइवर भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि मोती गोयल का इतिहास बहुत खराब रहा है. उसके ऊपर गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर में अरबों की जमीन कब्जाने का आरोप लगा था. इसकी जांच सीबीआई ने की थी. इस जांच के बाद सीबीआई ने मोती गोयल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल की सजा काटने के बाद मोती गोयल बाहर आया, तो फिर धंधे में लग गया था.

Advertisement
Advertisement