दिल्ली के सूरजमल विहार में गुरुवार सुबह एक बिजनेसमैन की लाश मिली. बिजनेसमैन की लाश कार में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक, बिजनेसमैन का नाम सचिन अग्रवाल है. और उसकी उम्र 35 साल के करीब बताई जा रही है. सचिन का टाइल्स का बिजनेस है.
पुलिस के मुताबिक, सुबह सूरजमल विहार में फायरिंग की कॉल मिली थी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची. जहां सचिन अपनी कार में खून से लथपथ पड़ा हुआ था और सिर से खून बह रहा था. वहीं, सचिन की कार में हथियार में था. खून से सने सचिन को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत काफी पहले हो चुकी है.
गोली लगने की खबर दोस्त ने गार्ड को दी
जानकारी के मुताबिक, सचिन ने देर रात दोस्तों के साथ पार्टी की थी. उसके बाद दिन में उसने अपनी सोसायटी की पार्किंग में कार पार्क की थी. वहीं, गोली लगने की खबर सचिन के दोस्त ने ही गार्ड को दी थी. गार्ड के बताने पर पुलिस को सूचना दी गई.
वहीं, सचिन का दोस्त उस समय आसपास ही था, लिहाजा उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस की जांच में अब तक सुसाइड की बात ही सामने आ रही है. पुलिस ने सचिन की कार से बरामद हथियार को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.