यूपी के बाराबंकी में एक परिवार को तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र का हवाला देते हुए जहरीली खीर खिला दी और घर का सारा सामान लेकर फरार हो गया. खीर खाने के बाद बेहोश हुए परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के दयानंद नगर रहने हिना प्रधान के पति गुफरान का पिछले काफी समय से बिजनेस में घाटा हो रहा था. इसके बाद उनको किसी ने राय दी कि वो तांत्रिक से मिलकर उसको अपनी समस्या बताए वो समाधान निकाल सकता है. इसके बाद वे एक मुल्ला तांत्रिक के पास समाधान के लिए गए.
जहर मिलाकर खिलाया
गुफरान के घर तांत्रिक मुल्ला पहुंचा. उसने घर में खीर बनाने की बात कही और तंत्र-मन्त्र के बहाने खीर में जहरीला पधार्थ मिला दिया. परिवार के लोगों ने जब खीर खाई तो सबको उल्टी आने लगी. इसके बाद एक के बाद एक घर में मौजूद परिवार के सात सदस्य बेहोश होते चले गए. फिर तांत्रिक ने अपना काम शुरू किया.
बेहोश देख दंग रह गए
तांत्रिक अलमारी तोड़कर घर में रखे लाखों के जेवर और 60 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गया. सुबह दूधवाला आया तो घर खुला देख अंदर पहुंचा. सभी लोगों को बेहोश देखकर दंग रह गया. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया. लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया.
तांत्रिक की तलाश जारी
एडिशनल एसपी कुवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया की पीड़ित परिवार झाड़-फूंक करने वाले एक तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया था. तांत्रिक ने खीर बनवाकर उसमे जहर मिला दिया. इन लोगों को खिला कर घर में लूटपाट की और फरार हो गया. इस मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है. आरोपी तांत्रिक की तलाश की जा रही है.