यूपी के मेरठ के थाना नौचंदी में करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने बीजेपी व्यापारी नेता की उसकी पत्नी के सामने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. उसके बाद सभी बदमाश लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और मां को बंधक बना लिया था. घर में टीवी की आवाज तेज कर दी थी, ताकि किसी को भनक न लग सके. हमलावर बदमाश नकदी और जेवर के साथ व्यापारी की कार लूट कर फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, रविवार रात चैतन्यपुरम निवासी तेल व्यापारी रामगोपाल (65) के घर पर एक युवक कांवड़ शिविर के लिए तेल लेने पहुंचा. रामगोपाल युवक को लेकर घर में ही बने गोदाम पहुंचे. तभी चार-पांच और युवक भी वहां पहुंच गए.
सभी ने हथियार निकाल कर घर में मौजूद व्यापारी की पत्नी और मां को बंधक बना लिया. व्यापारी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घर से 15 लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात के अलावा व्यापारी की कार और उनका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए.