scorecardresearch
 

UP: व्यापारी से बदमाशों ने की लाखों की लूट

यूपी के कासगंज के ढोलना में सर्राफा व्यवसायी से बाइक सवार चार लुटेरों ने दो लाख की नकदी सहित पांच लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. घटना को अंजाम देकर बदमाश गंगीरी की ओर भागे. सूचना मिलने पर पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement
X
बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

यूपी के कासगंज के ढोलना में सर्राफा व्यवसायी से बाइक सवार चार लुटेरों ने दो लाख की नकदी सहित पांच लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. घटना को अंजाम देकर बदमाश गंगीरी की ओर भागे. सूचना मिलने पर पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस के अनुसार, ढोलना स्थित प्रीति ज्वैलर्स के मालिक हरिओम पुत्र राजाराम प्रधान निवासी मुहम्मदपुर घर के लिए जा रहे थे. उनके पास एक थैला था, जिसमें दो लाख रुपये की नकदी, तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे. रास्ते में गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया.

दो बाइकों पर सवार चार युवक उनके पास आकर रुके. बाइक सवारों ने हरिओम के हाथ में मौजूद थैला छीन लिया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. हरिओम ने चीख-पुकार मचाई, तब तक बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement