scorecardresearch
 

फरीदाबाद: बकाया पैसा नहीं मिला तो खुद को गोली मारकर दी जान

विजेंद्र के भाई के मुताबिक उनके बड़े भाई का माइनिंग से जुड़ी मशीनों का काम था और उन्हें दिल्ली के कनॉट प्लेस के किसी व्यापारी से करीब 40 लाख रुपये लेने थे. इस रकम को लेने वह तीन चार दिन पहले गए थे, लेकिन कर्जदार ने विजेंद्र के साथ ठीक ढंग से व्यवहार नहीं किया.

Advertisement
X
फोटो- आजतक
फोटो- आजतक

Advertisement

फरीदाबाद में एक व्यापारी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि व्यापारी ने किसी शख्स को 40 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन ये शख्स व्यापारी को पैसे मांगने पर वापस नही कर रहा था जिसकी वजह से ये बिजनेसमैन विजेंद्र तनाव में थे. इसी तनाव की वजह से ही बिजनेसमैन विजेंद्र ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली.

विजेंद्र की उम्र करीब साठ साल की थी. वह माईनिंग का व्यापार करते थे और फरीदाबाद के पॉश इलाके सेक्टर दस के कोठी नम्बर 412 में परिवार के साथ रहते थे. हैरत की बात है कि विजेंद्र ने खुद को घर में गोली मार ली लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. दिन में पड़ोसी उन्हें खोजते हुए उनके घर पहुंचे तो घरवालों ने जाकर उनके कमरे में देखा जहां उनकी लाश पड़ी थी.

Advertisement

विजेंद्र के भाई के मुताबिक, उनके बड़े भाई का माइनिंग से जुड़ी मशीनों का काम था और उन्हें दिल्ली के कनॉट प्लेस के किसी व्यापारी से करीब 40 लाख रुपये लेने थे. इस रकम को लेने वह तीन चार दिन पहले गए थे, लेकिन कर्जदार ने विजेंद्र के साथ ठीक ढंग से व्यवहार नहीं किया. मृतक व्यापारी के भाई के मुताबिक कर्जदार ने दोबारा रुपये मांगने पर विजेंद्र को जान से मरने की धमकी दी. घरवालों का आरोप है कि इसी वजह से वह काफी परेशान चल रहे थे और इस परेशानी के चलते उन्होंने खुद को गोली मार ली.

वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भिजवा दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस का कहना है कि परिवार की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच किया जा रहा है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक जांच में जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement