दिल्ली में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. एक अन्य वारदात में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
हत्या की दोनों वारदात पश्चिमी दिल्ली की हैं. जहां निहाल विहार इलाके में बीती शाम बाइक सवार दो हमलावरों ने 28 वर्षीय एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक व्यापारी की पहचान राहुल अग्रवाल के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक मृतक राहुल किराना का कारोबारी था. वह निहाल विहार इलाके में दुकानदारों को किराना के सामान की आपूर्ति करता था. हत्या के वक्त वह निलोथी मोड़ पर एक दुकानदार से पैसे लेने गया था.
उधर, एक दूसरी घटना में एक 23 साल की महिला को उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया. मामला निहाल विहार का ही है. दरअसल, आरोपी पति प्रदीप कुमार अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था.
जब उसकी पत्नी ने पैसे देने इनकार किया तो उसने उसका सिर पकड़कर दीवार पर मार दिया. जिस वजह से उसके सिर से खून बहने लगा. मोनिका लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई. उसका पति प्रदीप मौके से फरार हो गया.
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी प्रदीप की तलाश शुरू कर दी है.