scorecardresearch
 

दिल्लीः कारोबारी भाइयों की हत्या, आरोपी नौकर बोला- गर्लफ्रेंड पर रखते थे बुरी नजर

नॉर्थ दिल्ली में दो सगे कारोबारी भाइयों की मोरी गेट स्थित गोदाम में हत्या कर दी गई. दुकान के नौकर ने ही बर्फ का सुआ घोंपकर उनकी हत्या की थी. आरोपी नौकर ने खुलासा किया कि दोनों भाई उसकी गर्लफ्रेंड पर बुरी नजर रखते थे.

Advertisement
X
नौकर ने ही किया मालिक भाइयों का कत्ल
नौकर ने ही किया मालिक भाइयों का कत्ल

Advertisement

नॉर्थ दिल्ली में दो सगे कारोबारी भाइयों की मोरी गेट स्थित गोदाम में हत्या कर दी गई. दुकान के नौकर ने ही बर्फ का सुआ घोंपकर उनकी हत्या की थी. आरोपी नौकर ने खुलासा किया कि दोनों भाई उसकी गर्लफ्रेंड पर बुरी नजर रखते थे.

मृतकों की पहचान रोहिणी निवासी कारोबारी देवेंद्र मनचंदा (50 वर्ष) और राजकुमार मनचंदा (55 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, मोरी गेट के राम बाजार स्थित बिल्डिंग में मृतकों का गोदाम और दुकान है. मृतक दोनों भाई ऑटोमोबाइल पार्ट्स और कार एसेसरीज के कारोबार से जुड़े हुए थे.

परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम उनके घर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया था. परिजन दोनों भाइयों को घर आने के लिए लगातार फोन कर रहे थे. फोन नहीं उठाने पर उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

Advertisement

पुलिस मौके पर पहुंची तो गोदाम का दरवाजा अंदर से बंद मिला. डीसीपी नॉर्थ जतिन नरवाल ने बताया, दरवाजा तोड़ने के बाद दोनों भाइयों के शव अंदर पाए गए. दोनों भाइयों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत पड़े थे. पुलिस के मुताबिक, दुकान में काम करने वाले चार कर्मचारियों में से मकसूद और सोनू गायब मिले.

पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों नौकरों की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी कर्मचारी सोनू को गिरफ्तार कर लिया. सोनू ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. सोनू ने पुलिस को बताया कि दोनों भाई दुकान में काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड पर बुरी नजर रखते थे.

बताते चलें कि पंजाब का रहने वाला सोनू पिछले 11 साल से मनचंदा भाइयों की दुकान पर काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement