अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो दिसबंर को गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सैयद फारूक के बैंक खाते में इस वारदात से दो सप्ताह पहले 28,500 डॉलर जमा किए गए थे. अब जांच अधिकारी इस बात का पता लगाने को कोशिश कर रहे हैं कि ये रकम उसे क्यों और किस लिए मिली थी.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि सैयद फारूक को यह रकम वेबबैंक डॉट कॉम से मिली थी. फॉक्स न्यूज ने सान बर्नार्डिनो में हुई घातक गोलीबारी पर अपनी विशेष रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है.
उस रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या फारूक ने लोन के रूप में यह रकम ली थी. सैयद फारूक के माता पिता अमेरिका से पाकिस्तान आकर बस गए थे. फारूक एक पर्यावरणीय स्वास्थ्य निरीक्षक के तौर पर प्रतिवर्ष 53,000 डॉलर कमाता था.
एफबीआई अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादी दंपति पिछले कुछ समय से चरमपंथ से प्रभावित हो रहे थे. एफबीआई के लॉस एंजिलिस फील्ड ऑफिस में प्रभारी सहायक निदेशक डेविड बॉउडिक ने बताया कि वे दोनों कुछ समय से चरमपंथ से प्रभावित होकर काम कर रहे थे.
सैयद फारूक और पाकिस्तान से आई उसकी पत्नी ताशफीन मलिक ने बीते बुधवार को सान बर्नार्डिनो में गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें 14 लोग मारे गए थे जबकि कई लोग जख्मी हो गए थे. इस वारदात को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकवादी कृत्य करार दिया था.