सायबर सिटी गुड़गांव में एक मशहूर कॉल सेंटर की बिल्डिंग से संदिग्ध हालत में एक महिला के गिरने का मामला सामने आया है. महिला अचानक बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से नीचे गिर गई. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना करवनजिस कॉल सेंटर बिल्डिंग की है. घायल महिला का नाम पूजा वर्धन (42 वर्ष) है. पूजा और उसका पति काफी समय से कॉल सेंटर में कार्यरत है. गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता मनीष सहगल ने बताया, घटना मंगलवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे की है.
घटना के वक्त पूजा का पति बिल्डिंग में ही मौजूद था. मनीष सहगल ने बताया कि मैनेजमेंट ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग परिसर में जाल भी लगवाए हैं लेकिन इसके बावजूद महिला काफी ऊंचाई से गिरने की वजह से सभी जालों को फाड़ते हुए नीचे जा गिरी.
पूजा के नीचे गिरते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस पूजा के होश में आने का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस पूजा के पति से पूछताछ करते हुए बिल्डिंग परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.