बीजेपी एमपी कंवर सिंह तंवर के पुत्र मेहर सिंह तंवर से 1.5 लाख रुपये लूटने वाली कॉल गर्ल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेहर सिंह ने वकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार की शाम को सांताक्रूज से कॉल गर्ल और उसके साथियों ने चाकू दिखाकर उनसे डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए.
कॉल गर्ल के एजेंट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. शुक्रवार को कॉल गर्ल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. कॉल गर्ल ने कहा है कि चाकू दिखाकर डेढ़ लाख रुपये लूटने की बात झूठी है, उसने सिर्फ 30 हजार रुपये लिए थे. कॉल गर्ल ने बताया कि सांताक्रूज के ग्रैंड हयात होटल में 30 हजार रुपये में सर्विस देने की डील तय हुई थी.
मेहर सिंह तंवर अपने एनआरआई दोस्त के साथ ग्रैंड हयात होटल में ठहरे हुए थे. एमपी कंवर सिंह तंवर ने कहा था कि उनके बेटे ने कॉल गर्ल को नहीं बुलाया था, उनके एनआरआई दोस्त ने बुलाया था.