यमन के अबयान प्रांत में रविवार को सेना के काफिले पर किए गए बम हमले में आठ सैनिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अबयान के जिनजिबार शहर में अल कायदा के गढ़ की ओर बढ़ रहे सैन्य काफिले पर हमला किया गया. बम एक कार में रखा हुआ था.
सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में आठ नवप्रशिक्षित सैनिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. अलकायदा के आतंकवादी नई रणनीति के तहत कारों में बम रखकर या सड़क किनारे बम रखकर सेना को अबायन में आने से रोक रहे हैं. यमन सुरक्षाबल ने अलकायदा के आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान शुरू किया हुआ है.
अल-कायदा आतंकियों पर हमला
बताते चलें कि यमन के सरकारी सुरक्षाबलों ने दक्षिण-पूर्वी प्रांत हद्रमौत में अल कायदा की उपशाखा के आतंकवादियों के खिलाफ एक सैन्य अभियान चलाया. इसमें सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने उसकी मदद की. सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा प्रशिक्षित सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान शुरू किया है.
मिल्ट्री बेस पर हवाई हमले जारी
सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने सरकार समर्थक सुरक्षाबलों को हवाई हमले करने की ताकत उपलब्ध कराई, जो मुकल्ला शहर के करीब अल-कायदा के साथ सशस्त्र संघर्ष में लगे हुए हैं. लड़ाकू विमानों ने मिसाइलें दागीं और इनमें मुकल्ला में स्थित सेकंड मिल्ट्री बेस और रिपब्लिकन पैलेस सहित अल-कायदा के नियंत्रण वाली इमारतें प्रभावित हुई हैं.