दिल्लीवालों को इतना गुस्सा क्यों आता है. ये सवाल एक बार फिर जेहन में तब कौंधने लगता है, जब रॉंग साइड से आ रही एक कार में एक टेंपो से हल्की टक्कर लग जाती है. आगबबूला कार चालक बाहर निकलता है और टेंपो चालक की हॉकी-डंडों से बेरहमी से जमकर पिटाई करने लगता है. तमाशबीन खड़ी भीड़ टेंपो चालक और उसके दोस्त की पिटाई बर्दाश्त नहीं कर पाती है और कार को ही क्षतिग्रस्त कर देती है.
रोडरेज का यह मामला दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके का है. तस्वीरों में दिख रही इस कार की ये हालत एक्सीडेंट की वजह से नहीं हुई बल्कि ये कार लोगों के गुस्से का शिकार हुई है. चश्मदीदों की मानें तो कार सवार रॉंग साइड से रेडलाइट क्रॉस कर रहा था. उसी दौरान सीधी साइड से आ रहे एक टेंपो से कार में हल्की टक्कर लग जाती है.
आरोप है कि कार सवार दबंग ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर टेंपो चालक शिव और उसके साथी अमर को हॉकी-डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. टेंपो चालक और उसके साथी की बेतहाशा पिटाई होते देख तमाशबीन खड़ी भीड़ आगबबूला हो जाती है और वहां खड़े कुछ लोग कार पर हमला बोल देते हैं.
कार चालक पुलिस को वहां बुलाता है. पुलिस कार चालक और उसके दोस्तों को थाने ले आती है. घायल टेंपो चालक और उसके दोस्त को हिन्दूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी कार चालक और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.