दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में वाहन चोरों ने जमकर आतंक मचाया. बदमाशों ने एक गाड़ी लूटने की घटना को अंजाम देने की खातिर एसजीटी के एक छात्र को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश छात्र की गाड़ी लूटकर फरार हो गए. छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुडगांव में बदमाशों के हौंसले इन दिनों बुलंद हैं. बीते एक साल से वहां कार लूट जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ताजा मामला शहर का ही है. जहां गुरुवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने तकरीबन साढ़े 8 बजे सेक्टर 23 निवासी 24 वर्षीय शुभम को अपना शिकार बना लिया. शुभम एसजीटी कालेज का छात्र है. शाम के वक्त वह अपने साथियों के साथ अपनी आई 20 कार से एसजीटी कॉलेज जा रहा था.
तभी पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार नंबर HR11 N 7262 ने उनकी गाड़ी को तेज़ी से ओवरटेक किया और रुकवा लिया. इससे पहले की शुभम और उसके साथी कुछ समझ पाते कार सवार बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और शुभम की गाडी लूटने के लिए हाथापाई करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने शुभम की पीठ में गोली मार दी और गाडी लूटकर फरार हो गए. बदमाश अपनी स्विफ्ट कार मौके पर ही छोड़ गए.
घायल शुभम को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बदमाशों की कार को कब्जे में ले लिया. शुभम के साथियों का बयान लेने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि गुडगांव में एक के बाद एक गाडी लूटने की वारदातें हो रही हैं. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बीते एक साल में वाहन चोर लुटेरों ने गुडगांव पुलिस की नाक में दम करके रखा हुआ है. वाहन लूट गिरोह ने साइबर सिटी में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें ओला कैब, उबर कैब और यहां तक की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद की फॉर्च्यूनर गाडी लूट की वारदात भी शामिल है.