दिल्ली के छतरपुर में सीसीटीवी में एक कार चोरी की वारदात कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक एसेंट कार आकर रुकती है. उसमें से शख्स बाहर आता है. धीरे-धीरे टहलता हुआ पास में खड़ी एक सेंट्रो कार के पास पहुंच कर रुक जाता है. कुछ कोशिशों के बाद कार लेकर गायब हो जाता है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बीते पांच अगस्त को एक शातिर चोर ने सेंट्रो कार चुरा ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें दिख रहा है कि चोर सेंट्रो कार का दरवाजा खोलकर उसमें बैठ जाता है, लेकिन दरवाजा लॉक होने की वजह से कार नहीं ले जा पाता. इसी बीत वह दूसरे दरवाजे से उतरकर बाहर जाता है. उसके कुछ देर बाद फिर वापसा आता है.
बीते शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे चोर सेंट्रो कार को खोलकर अंदर घुसता है. अपने साथ लाए चाभी से गाड़ी को स्टार्ट करके वहां से चला जाता है. चोरी हुई कार जितेंद्र शर्मा नामक शख्स की है. उनका बेटा छतरपुर में अपने ऑफिस के पास करीब 10 बजे कार खड़ी कर गया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार चोर की तलाश कर रही है.